सरकारी बसों में सफर करने वाले ध्यान दें, 5 जिलों में बसों का चक्का जाम
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:03 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की ओर से आज अमृतसर समेत 5 जिलों में बड़ा चक्का जाम प्रदर्शन किया गया। अमृतसर के गोल्डन गेट पर कर्मचारियों ने सड़क जाम कर धरना दिया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी बन गई।
इस मौके पर सूबा कैशियर बलजीत सिंह और डिपो प्रधान हीरा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार और मैनेजमेंट के साथ अब उनकी सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि ए.डी.सी.पी. हरपाल सिंह की टीम के साथ बातचीत के बाद 31 अक्तूबर तक टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा 28 अक्तूबर को यूनियन के साथ विशेष बैठक रखने का फैसला किया गया है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बलजीत सिंह ने चेतावनी दी कि अगर 28 अक्तूबर की बैठक में समस्या का हल नहीं निकला, तो यूनियन अपनी अगली रणनीति का ऐलान करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों की वजह से कर्मचारियों को बार-बार सड़क पर उतरना पड़ रहा है। वहीं ए.डी.सी.पी. जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि गोल्डन गेट पर लगा जाम अब खोल दिया गया है और आवाजाही फिर से सामान्य हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों से बातचीत कर शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

