कोरोना वायरस का कहर, पंजाब सरकार ने सभी विभागों में बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 05:48 PM (IST)

पटियाला(परमीत): दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पंजाब सरकार ने अपने विभागों में भी कोरोना से बचने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को मना कर दिया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से रजिस्टर में अब मैनुअली अटेंडेंस लगाने को कहा है। यह पाबंदी अगले आदेशों तक जारी रहेगी। 

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 29 मामले सामने आ चुके हैं। इस जानलेवा बीमारी को देखते हुए लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं। एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति को भी हो सकता है इसलिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि एक-दूसरे से हाथ मिलाने और गले मिलने से बचे। साथ ही अपने हाथों को दिन में कई बार धोएं या सेनेटाइजर से साफ करें। चीन से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस से अब तक वहां पर 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80,400 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।
 
 

Vaneet