डिफाल्टर हुई पंजाब सरकार, नहीं दे सकी पावरकॉम को सबसिडी के पैसे

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला(परमीत): पंजाब सरकार डिफाल्टर हो गई है और पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) को सबसिडी के बनते पैसे भी नहीं दे सकी।साल 2020-21 के दौरान पंजाब सरकार ने पावरकॉम को अलग-अलग वर्गों को दी जाती सबसिडी के 16400 करोड़ रुपए अदा करने हैं। वित्तीय साल के पहले 5 महीने निकलने के बाद पंजाब सरकार 3090.63 करोड़ रुपए की डिफाल्टर है। वास्तव में वित्तीय साल की शुरूआत से लेकर अब तक सरकार ने 17 किस्तों में पावरकॉम को 2506.55 करोड़ रुपए अदा किए हैं।

इसके अलावा पावरकॉम ने बिजली ड्यूटी (ई.डी.) और बुनियादी ढांचा विकास फंड (आई.डी.एफ.) के 1098.89 करोड़ रुपए की और एडजस्टमैंट की है। इसके बाद सरकार की तरफ 31 अगस्त, 2020 तक 3090 करोड़ रुपए बकाया खड़ा है। जो राशि 17 किस्तों में पावरकॉम को पंजाब सरकार ने जारी की है, उसमें अप्रैल की 3 किस्तों में 135.32, 165.87 और 200 करोड़ रुपए, मई की 6 किस्तों में 100, 200, 100, 5, 35.32 और 100 करोड़ रुपए, जून की 5 किस्तों में 150, 216.25, 315.15, 117.95 और 14.68 करोड़ रुपए, जुलाई की एक 150 करोड़ रुपए की किस्त और अगस्त में 379.22 और 121.79 करोड़ रुपए की 2 किस्तें शामिल हैं। 31 अगस्त तक पंजाब सरकार की तरफ सबसिडी के 6696.07 करोड़ रुपए अदा करने बनते थे इसमें से सरकार ने 2506.55 करोड़ रुपए अदा कर दिए। इसमें से 4189.52 करोड़ रुपए बाकी रह गए जिसमें से ई.डी. और आई.डी.एफ. के बिलों की अदायगी के बाद सरकार की तरफ 31 अगस्त, 2020 तक &090.6& करोड़ रुपए बकाया खड़े हैं यानी सरकार इतने रुपए की डिफाल्टर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News