पंजाब सरकार ने फेसबुक के सहयोग से किया चैटबॉट विकसित, मिलेगी कोरोना से संबंधित जानकारी

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 04:35 PM (IST)

जालंधरः कोरोना वायरस की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार ने फेसबुक के सहयोग से चैटबॉट विकसित किया है।

यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने लिखा है कि उन्हें यह  बताते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब सरकार ने फेसबुक के सहयोग से पंजाब की जनता को कोरोना की जानकारी देने के लिए चैटबॉट विकसित किया है। इसके जरिए आप कोरोना संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। आपको बता दें कि पंजाब में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार  पहुंच चुकी है  ,जबकि इस वायरस से 14 की मौत हो चुकी है।

swetha