पंजाब सरकार का दीवाली Gift,साल में तीसरी बार की बस किराए में बढ़ौत्तरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:18 PM (IST)

पटियालाः मंहगाई से परेशान लोगों को पंजाब सरकार ने एक और जोर का झटका दिया है। दीवाली पर लोगों के लिए बस का सफर महंगा हो गया है। पंजाब सरकार ने 7 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे आम किराया 1.10 से बढ़ कर 1.17 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। साल में तीसरी बार बस किराया बढ़ा है। फरवरी में 2 पैसे और जून में 6 पैसे की बढौत्तरी की गई थी। इस तरह साल में बस किराए 15 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़े हैं।

बस किराए में बढौत्तरी से चाहे ही आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा, परन्तु पंजाब सरकार की ट्रांसपोर्ट कंपनी पी.आर.टी.सी., पंजाब रोडवेज और प्राइवेट ट्रांसपोर्टर बेहद खुश हैं। इससे पी. आर. टी. सी. को रोजमर्रा ही तकरीबन 8 लाख का फायदा होगा। ए. सी. बस में सफर करने वाले मुसाफिरों को भी पहले की अपेक्षा ज्यादा किराया देना होगा। ए.सी. बसों का किराया 1.32 रुपए से बढ़ कर 1.40 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। 

swetha