पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविड इलाज की दरें की तय

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी, धवन): मौजूदा कोविड महामारी के दौरान प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लाभ कमाने पर रोक लगाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने कोविड के इलाज की दरें तय कर दी हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज कोविड समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए की जिसमें उक्त फैसला लिया गया। प्राइवेट अस्पतालों तथा मैडीकल कालेजों के लिए दरें डाक्टर के.के. तलवाड़ की अध्यक्षता वाली कमेटी ने तय की हैं।

इसके तहत आईसोलेशन बैड, आई.सी.यू. इलाज, अस्पताल भर्तीकरण चार्जिस को तय किया गया है। सभी प्राइवेट मैडीकल कालेजों, एन.ए.बी.एच. प्राइवेट अस्पतालों में मध्यम बीमारी के लक्षणों के लिए आइसोलेशन बैडों की जरूरत होती है जिसके साथ सहयोगी केयर व ऑक्सीजन भी शामिल होती है, के लिए प्रतिदिन 10,000 रुपए, एन.ए.बी.एच. एक्रीडेटेड अस्पतालों (पी.जी./डी.एन.बी. कोर्स के बिना मैडीकल कालेज) में दरें 9000 रुपए तथा सभी गैर एन.ए.बी.एच. एक्रीडेटेड अस्पतालों में दरें 8000 रुपए होंगी।

इन वर्गों के अस्पतालों में गंभीर बीमारी की स्थिति में वैंटीलेटर के बिना आई.सी.यू. की सुविधा के साथ दरों को क्रमश: 15,000, 14,000 तथा 13,000 तय किया गया है जबकि अत्याधिक गंभीर व संवेदनशील रोगियों के लिए ये दरें क्रमश: 18,000, 16,500 तथा 15,000 तय की गई हैं। इन दरों में पी.पी.ई. की लागत को भी शामिल किया गया है। प्राइवेट अस्पतालों में हल्के बीमार केसों को संभालने के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से डा. तलवार कमेटी ने प्रतिदिन प्रवेश दरों को क्रमश: 6500, 5500 तथा 4500 तय किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News