पंजाब सरकार ने किया एक और वादा पूरा, भर दिए Bank Account, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़/पठानकोट: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, पंजाब में अब तक कुल 3044 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं और अब सरकार इन पंचायतों को कुल लगभग 150 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेगी। आज पठानकोट में मंत्री लालचंद कटारूचक एक ऐसी ही पंचायत को 5 लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत दिवस के मौके पर यह घोषणा की थी कि राज्य की सभी सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपने गांवों के विकास कार्यों को और बेहतर ढंग से अंजाम दे सकें। यह कदम राज्य सरकार की ग्राम पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News