War On Drugs: पंजाब सरकार ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा " युद्ध नशों के विरुद्ध " अभियान शुरु किया हुआ है। इसके तहत आज ग्रामीण विकास और पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद फतेहगढ़ साहिब पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने बचत भवन में फतेहगढ़ साहिब जिले के सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब की युवाओं को बर्बाद करने वाले नशा तस्करों के लिए अब पंजाब में कोई जगह नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब से नशे के जाल को खत्म करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए और स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी नशे की चपेट में न आए।

मंत्री ने अधिकारियों को जिले के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश भी दिए ताकि नशा तस्करों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके। इस बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए युद्ध की सफलता के लिए अरदास की। इसके बाद उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने अपने पहले 3 वर्षों में 6500 से अधिक बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और 2022 से अब तक 45 हजार छोटे नशा तस्करों को भी पकड़ा गया है। तस्करों पर 30 हजार से अधिक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस और नशा तस्करों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। अब तक सरकार ने नशा तस्करों की 612 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, जबकि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल 142 करोड़ की संपत्ति ही जब्त की थी। वहीं 1128 किलो हेरोइन जब्त कर चुकी है, जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 197 किलो हेरोइन ही बरामद की गई थी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान नशा बढ़ा और उन्होंने घर-घर तक नशा पहुंचाया। पाकिस्तान से आ रही नशे की खेप को रोकने के लिए पंजाब सरकार बी.एस.एफ. के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें कर इस नेटवर्क को तोड़ेगी। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि नशे के खात्मे की चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन इसे तभी जीता जा सकता है जब हर अधिकारी इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझकर पूरा सहयोग दे। सरकार अधिकारियों का पूरा साथ देगी, इसलिए बिना किसी डर या संकोच के " युद्ध नशों के विरुद्ध " में सहयोग दें। 

इसके अलावा इस अभियान में गांवों की पंचायतों का सहयोग भी लिया जाए और लोगों को यह संदेश दिया जाए कि नशा तस्करों की जानकारी बेझिझक पुलिस प्रशासन को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिला अधिकारियों को नशे के पूर्ण खात्मे के लिए एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय, बस्सी पठाना के विधायक स रुपिंदर सिंह हैप्पी, अमलोह के विधायक श्री गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग अन्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News