पंजाब सरकार ने किसानों को दिया बड़ा ''तोहफा'', केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 06:54 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कृषि मोटरों पर बिजली के बिल लगाए जाने की अफ़वाहों पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने सफाई दी है। बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर किसानों की मोटरों पर बिल नहीं लगावेगी। केंद्र पर दोष लगाते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर बिल लगाने के लिए हम पर दबाव बना रही है। केंद्र ने शर्त रखी है कि पहले किसानों पर बिल लगाया जाये फिर राज्यों को कर्ज़ दिया जाएगा। बाजवा ने साफ किया कि चाहे कर्ज़ रुक जाये या विकास न हो परन्तु कैप्टन सरकार किसानों पर बिल नहीं लगावेगी। केंद्र सरकार बिजली का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है, वह हरसिमरत कौर बादल से अपील करते हैं कि केवल कुर्सी के कारण चुप न बैठे। 

बाजवा ने कहा कि अकाली दल जानबूझ कर इस मामले में राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी शुक्रवार को साफ़ कर चुके हैं कि पंजाब में खेती मोटरों के लिए मुफ़्त बिजली स्पलाई किसी कीमत पर बंद नहीं की जायेगी। कैप्टन सरकार किसानों के साथ ऐसा करने बारे कभी सोच भी नहीं सकती। बाजवा ने कहा कि जब तक पंजाब में कैप्टन सरकार है तब तक किसानी मोटरों पर मुफ़्त बिजली स्पलाई जारी रहेगी। 

Edited By

Tania pathak