कर्फ्यू के बावजूद बस सर्विस को लेकर पंजाब सरकार ने दी राहत

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 10:35 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): पंजाब सरकार ने कर्फ़्यू के बीच यात्रियों को राहत देते हुए बसें चलने की परमिशन दे दी है। इस कारण शनिवार और रविवार को बसें रुटीन मुताबिक चलेंगी। 

इस संबंध में नोटिफिकेशन की कॉपी पंजाब रोडवेज़ जालंधर डिपो के आधिकारियों के पास पहुंच गई है। इस क्रम में बसों में 50 प्रतिशत यात्री ही सफ़र कर सकेंगे। एहतियात के तौर पर सिर्फ़ उन यात्रियों को बसों में बैठने की इजाज़त होगी जो स्वास्थ्य विभाग के नियम और गाइड लाइन की पालना करते हुए मास्क आदि पहनेंगे और सोशल डिस्टैंस बनाई रखेंगे। दूसरी तरफ़ 14 अगस्त के बाद आज बसें चलने की संख्या ने 500 का जादुई संख्या छू लिया। बस अड्डे में अधिक यात्री नज़र आए, इसका एक कारण लगने वाले 2 दिन के कर्फ़्यू को माना जा रहा है।

Vatika