पंजाब सरकार ने 5178 अध्यापकों को किया पक्का, नोटिफिकेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 07:48 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से निर्धारित किए 2 सालों के प्रोबेशन समय वाले 5178 अध्यापकों को रेगुलर कर दिया गया है। 10 जून के नोटिफिकेशन मुताबिक 2 सालों का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वालों अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। मिली जानकारी मुताबिक अध्यापक 10,300 से 38,800 के साथ ग्रेड-पे 5 हजार के अधीन पक्के होंगे। 

प्रोबेशन खत्म होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी इन अध्यापकों का वेतन और स्केल सरकारी विभागों के नियमों अनुसार तय करेंगे। गौरतलब है कि इन अध्यापकों को रेगुलर करने के लिए शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर एक समिति गठित की थी। इस समिति को 30 जून तक 3 साल की सेवाएं पुरी कर चुके अध्यापकों की रिपोर्ट मुख्य दफ्तर भेजने के लिए कहा था।

Vaneet