Students को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, शुरू होगी यह योजना

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में AAP सरकार स्टूडेंट्स का भविष्य बेहतर बनाने के लिए पंजाब युवा उद्योग योजना लॉन्च कर रही है। इस स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को बिजनेस और मार्केटिंग में स्किल एजुकेशन दी जाएगी। मान सरकार ने एजुकेशन के ट्रेडिशनल स्ट्रक्चर से हटकर स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसका मकसद युवाओं को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें नौकरी के लिए तैयार करना है। सरकार का यह तरीका राज्य के युवाओं के लिए नए मौके पैदा करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा। इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स न सिर्फ फाइनेंशियल लिटरेसी और आजादी हासिल करेंगे, बल्कि मार्केटिंग और उद्यमता की बेसिक बातें भी सीखेंगे। यह एक ऐतिहासिक और दूर की सोचने वाला कदम है जो हर स्टूडेंट को काबिलियत और कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ने में काबिल और मजबूत बनाएगा। मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल करके, सरकार यह पक्का कर रही है कि स्किल ट्रेनिंग नई टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से हो।

यह एक ऐतिहासिक और दूर की सोचने वाली पहल है जो हर स्टूडेंट को योग्यता और कॉन्फिडेंस के साथ मजबूत और मजबूत बनाएगी। स्टूडेंट्स को अब जॉब ढूंढने के बजाय जॉब क्रिएटर्स बनने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत, पंजाब सरकार सभी प्रोग्रेसिव सोच वाले स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल और टेक्निकल मदद समेत हर तरह की मदद देगी। मान सरकार पंजाब के लोगों के मान सरकार पर जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरी उतरी है। मान सरकार पर पंजाब के लोगों का भरोसा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पंजाब युवा उद्योग योजना पंजाब के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी, जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य उज्ज्वल होगा।

पंजाब युवा उद्योग योजना एजुकेशन क्रांति में एक मील का पत्थर साबित होगी। AAP सरकार का मकसद सिर्फ स्टूडेंट्स को डिग्री या डिप्लोमा दिलाने में काबिल बनाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कमाने के कौशल भी सिखाना है। मान सरकार द्वारा शुरू किए गए "स्कूल्स ऑफ एमिनेंस" इस पहल की रीढ़ हैं। ये स्कूल क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की स्किल्स को निखारते हैं। वे JEE, NEET और सिविल सर्विसेज जैसे प्रतियोगी परीक्षा की फ्री तैयारी भी करवाएंगे, जिससे पंजाब के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। अप्रैल 2025 में, मुख्यमंत्री मान ने लुधियाना में “वर्ल्ड स्किल्स एक्सीलेंस कैंपस” का उद्घाटन किया। इसमें एक अति-अत्याधुनिक उद्योगिक सिखलाई संस्था  (ITI)ए क मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर (MSDC) शामिल हैं। यह कैंपस हर साल 3,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दे सकता है। मान सरकार ने पंजाब के ITI इंस्टिट्यूट को फिर से शुरू किया है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतर ट्रेनिंग से दाखिले में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो पहले के 50-60% से बढ़कर 97% हो गया है। सरकार युवाओं को नशे की लत के जाल से बचाने के लिए स्किल डेवलपमेंट का भी इस्तेमाल कर रही है। जुलाई 2025 में, स्टूडेंट्स को नशे की लत के बुरे असर के बारे में शिक्षित करने के लिए एक विशेष पाठ्यक्रम  शुरू किया गया था। इस प्रोग्राम का मकसद 800,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स तक पहुंचना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए मजबूत बनाना है। पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए, मान सरकार पंजाब के युवाओं को नशे की महामारी से भी बचा रही है, जिससे एक डेवलप्ड पंजाब बन रहा है। स्किल एजुकेशन पर मान सरकार का फोकस पंजाब के युवाओं के भविष्य में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है। “स्कूल्स ऑफ़ एमिनेंस” से लेकर मॉडर्न ITI और स्किल डेवलपमेंट सेंटर तक, ये कोशिशें न सिर्फ़ युवाओं को पढ़ा रही हैं, बल्कि उन्हें वित्तीय तौर पर भी मजबूत बना रही हैं। यह तरीका पंजाब को एक ऐसे राज्य के तौर पर बना सकता है जहां पढ़ाई सीधे तौर पर रोजगार और खुशहाली से जुड़ी हो, और यह सब मान सरकार में मुमकिन हो रहा है। कई सालों के बाद, पंजाब के एजुकेशन सेक्टर में एक नए दौर की शुरुआत हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News