नौकरी की तलाश में घूम रहे युवक जल्द करें Apply, पंजाब सरकार ने बड़े पद पर निकाली भर्तियां
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:36 PM (IST)
पंजाब डेस्क : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खास खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने बड़े पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए जल्दी से जल्दी अप्लाई करें। पंजाब सरकार ने पंजाब लोक सेवा आयोग, पटियाला के चेयरमैन के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्रता मानदंडों के अनुसार आवेदकों को भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 वर्षों तक काम किया हो। इसके अतिरिक्त, इस संबंध में सार्वजनिक नोटिस जारी होने की तिथि को आवेदक की आयु 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने दिनांक 26.11.2024, 14.12.2024 एवं 24.12.2024 के विज्ञापनों के अंतर्गत आवेदन किया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र अपने पूर्ण बायोडाटा, अंडरटेकिंग के साथ सचिव कार्मिक, पंजाब सरकार (पीपी-3 शाखा), कमरा नंबर 14, छठी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर-1, चंडीगढ़ के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। 15 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक खोज समिति योग्य उम्मीदवारों के नामों की सूची बनाएगी। इसके बाद इन नामों पर पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय समिति विचार करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here