पंजाब सरकार ने राज्य के हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की: ब्रह्म शंकर जिम्पा

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 04:20 PM (IST)

होशियारपुरः कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिम्पा वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में 29 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल कार्य के शुभारंभ संबंधी पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के हर जरूरतमंद व्यक्ति का हाथ थाम लिया है और उनके लिए काम कर रही है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी और डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में 800 फीट गहरा बोर ट्यूबवेल लगाया जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरों और गांवों में लगातार विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 600 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोगों को काफी लाभ हुआ है. 

इसके अलावा वर्षों से लंबित जालंधर-होशियारपुर रोड का निर्माण पूरा हो चुका है और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। सिविल अस्पताल व तहसील की नई बिल्डिंग बनने जा रही है, गांव बजवाड़ा में सीवरेज लाइन का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा होशियारपुर में और भी कई विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति इसी तरह जारी रहेगी। इस अवसर पर पार्षद गुरप्रीत कौर, मोहित सैनी, विजय अग्रवाल, बलवीर सैनी सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal