पंजाब सरकार ने गौंडर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को लगाया DSP

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़: इस वर्ष २६ जनवरी को कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पैक्टर बिक्रम बराड को पंजाब सरकार ने उप पुलिस कप्तान के तौर पर प्रमोशन दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस सम्बधी प्रस्ताव पास कर दिया गया। 

पंजाब पुलिस ने राजस्थान की सीमा के पास पड़ते गांव पक्की डानी में 26 जनवरी 2018 को खतरना गैंगस्टर विक्की गौंडर का एन्काऊंटर कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मशूहर गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया की भी मौत हो गई थी। इस  एन्काऊंटर में सबसे अहम भूमिका इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने निभाई थी और इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से पुलिस की प्रशंसा की गई थी। 

Vaneet