''बेटियों'' की शादी को लेकर सरकार ने दी खुशखबरी, SC/BC के लिए भी अहम ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब सरकार ने ‘आशीर्वाद’ स्कीम के तहत आर्थिक पक्ष से कमजोर बेटियों के विवाह के अवसर पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में वन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक और मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि विभाग ने एस.सी./बी.सी. युवाओं का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा है। साल 2020 दौरान पंजाब अनुसूचित जातियों भू विकास और वित्त कारपोरेशन ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत 417 लाभपात्रों को 5.59 करोड़ के कर्जे समेत सब्सिडी की राशि बांटी।
 
इसी तरह पंजाब पिछड़ी श्रेणियां भू विकास और वित्त कारपोरेशन ने 228 लाभपात्रों को 3.91 करोड़ की राशि बांटी। पंजाब सरकार पहले ही अनुसूचित जातियों के 14260 और पिछड़ी श्रेणियों के 1630 कर्जदारों का 50-50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ कर चुकी है, जो तकरीबन 52 करोड़ बनता है। 

Vatika