भारत-चीन हिंसक झड़प: शहीदों के परिवारों को 10 लाख की जगह 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी पंजाब सरकार

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 12:08 PM (IST)

पंजाब: पंजाब सरकार ने गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए पंजाब के वीरों के परिवारों को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा, "पंजाब सरकार ने झड़प में शहीद हुए हमारे सैनिकों के लिए एक्स ग्रेशिया राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला किया है।" राज्य सरकार ने गुरुवार रात फैसला लेते हुए कहा कि "यह सबसे कम हम अपने बहादुर सैनिकों के लिए कर सकते हैं।"

बुधवार को मुख्यमंत्री ने नायब सूबेदार सतनाम सिंह और मनदीप सिंह के परिवारों को 12-10 लाख रुपये और सिपाही गुरतेज सिंह और गुरबिंदर सिंह को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। इसके अलावा परिजनों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News