Attention Students...पंजाब सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विद्यार्थियों के लिए बेहद ही अहम खबर सामने आई है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार आज पूरे देश में एक अनूठा मॉडल पेश करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी यूनीवर्सिटी महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनीवर्सिटी बठिंडा और विक्टोरा ऑटोज ग्रुप में एक एम.ओ.यू. साइन होने जा रहा है। हम यूनीवर्सिटी से एक नया बी.टेक शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम 'बी.टेक' मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड' है।

उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में पहला ऐसा कोर्स है, जिसमें बच्चे पहले सेमेस्टर से ही इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाएगा। जब बच्चे 4 साल तक इंडस्ट्री में पढ़ाई करेगा तो उसे एडमिशन के साथ ही रोजगार भी मिलेगा। जैसे ही बच्चे अपनी डिग्री पूरी कर लेगा, उसे नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए उद्योग को एक तैयार इंजीनियर मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News