पंजाब सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश किए जारी, एक डेस्क पर नहीं बैठेंगे दो विद्यार्थी, देखे गाइडलाइंस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 04:35 PM (IST)

पंजाब: पंजाब सरकार ने स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि 15 अक्तूबर से राज्य में 9वीं कक्षा से 12वीं तक पर शर्तों पर स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। इसी के साथ ज्यादा बच्चे होने पर दो शिफ्टों में स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि ये भी कहा गया है कि अभी माहौल को देखते हुए 3 घंटे ही स्कूल में पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए ही क्लास में बिठाया जाएगा, जारी दिशा-निर्देशों अनुसार एक कक्षा में 20 से अधिक स्टूडेंट्स नहीं बिठाए जाएंगे। इसी के साथ एक डेस्क पर दो विद्यार्थी भी नहीं बैठ सकेंगे। 

Tania pathak