कोरोना के नए रूप 'ओमिक्रान' को लेकर पंजाब सरकार ने जारी किए नए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 10:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : दुनिया भर के कुछ देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के सामने आने पर पंजाब सरकार ने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, उन देशों से आने वाले लोगों को अपना कोविड टैस्ट करवा कर 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ओ.पी. सोनी ने इसकी जानकारी दी। सोनी ने कहा है कि ये निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं, जिनका पंजाब में सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विदेशों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाए और उन्हें कोविड के पूरे नियमों की पालना करवाई जाए।  

ओ.पी. सोनी ने विभाग के उच्च अधिकारियों विकास गर्ग सचिव स्वास्थ्य विभाग, कुमार राहुल एमडी एनएचएम, भूपेंद्र सिंह एमडी पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरशन, डा. अंदेश कंग डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा. ओ.पी. गोजरा डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवा समेत कई अन्यों के साथ इस नए खतरे से निपटने के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विदेशों से आने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटाइन भी किया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor