अच्छी खबर: पंजाब सरकार ने दीवाली पर खुश किए कर्मचारी, शुरू की नई स्कीम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने त्योहारों के सीजन को मुख्य रखते सभी सरकारी दफ्तरों में दर्जा चार कर्मचारियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है -'फेस्टिवल कर्ज़ स्कीम'। सरकार का मकसद यह है कि कोविड -19 के मद्देनज़र बने हालातों के कारण आर्थिक तंगी के चलते किसी के त्योहार फीके न रहे और इस स्कीम का फायदा लेकर हर किसी की दिवाली खुशियों से भरी हो।

इस स्कीम के अंतर्गत दर्जा चार कर्मचारी अपने विभाग से 7,000 रुपए का कर्ज़ ले सकते हैं। वह इस राशि को 5 किश्तों में वापिस कर सकते हैं। सरकार की तरफ से चलाई गई कर्ज़ स्कीम को 12 नवंबर तक निकलवाया जा सकता है। इस पर वसूली के लिए दिसंबर महीने के पहले वेतन से पांच बराबर किश्तों के हिसाब के साथ कटौती करनी शुरू की जाएगी। कर्ज देने से पहले डिसबर्सिंग ऑफिसर अपनी तसल्ली करने के बाद ही कर्ज जारी करेगा। 

उसकी तरफ से ही कर्ज लेने वाले का सारा रिकार्ड रखा जाएगा और कर्ज़े की वसूली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते बिल उसके वेतन के साथ लगाए जाएंगे। बताने योग्य है कि यह कर्ज सिर्फ दर्जा चार मुलाजिमों को ही दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News