'अपना घर' बनाने का सपना जल्द होगा पूरा, पंजाब सरकार ने किया ये ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 03:37 PM (IST)
पंजाब डेस्क: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 जल्द लागू होने जा रही है जिसके चलते पंजाब के लोग इस योजना से लाभ होगा। इस योजना के तहत वे लोग फायदा उठा सकते हैं जिनके पास अपना घर नहीं है। देखा जाए तो भारत में बहुत से लोग हैं जिनके पास अपना घर नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर 1.75 लाख रुपए देती थी लेकिन अब यह राशि बढ़कर 2.5 लाख कर दी गई है। पहले पंजाब सरकार की ओर से 25,000 रुपए और केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए दिए जाते थे। पंजाब सरकार की ओर से अब 25,000 की जगह 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी जिसके चलते लोगों को यह राशि बढ़कर 2.5 लाख मिलेगी।
इस उक्त प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत कुछ पात्रता मानंदड जारी किए गए हैं जिसके चलते लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे। यह लाभ वह लोग उठा सकेंगे जिनकी वार्षिक आमदन 3 लाख रुपए तक हैं और जिनकी जमीन 45 वर्ग गज है और उन लोगों को लाभ मिलेगा जिन्हें केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना में पिछले 5 वर्षों में कोई लाभ नहीं मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here