पाठ के दौरान छत गिरने से हुए हादसे पर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_03_022810673laljitsinghbhullar.jpg)
तरनतारन : तरनतारन के गांव साबरा में एक घर में रखे गए सहज पाठ के भोग के दौरान अचानक छत गिर गई। इस हादसे में 20 से 22 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पंजाब सरकार की ओर से घायलों के इलाज की व्यवस्था करने और मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
हरभजन सिंह उर्फ लवली, पुत्र भगवान सिंह के घर सहज पाठ का भोग रखा गया था, जिसमें कई रिश्तेदार और गांववाले शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि घर की छत पर टेंट लगाया गया था और लोग वहां बैठे हुए थे। लेकिन छत काफी पुरानी होने के कारण अचानक गिर गई, जिससे 20-22 लोग मलबे के नीचे दब गए और एक व्यक्ति की जान चली गई।