पंजाब सरकार का बड़ा फैसला:इस दिन से DD पंजाबी पर लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 02:46 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण शिक्षा क्षेत्र भी सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। ऐसे में अब इसकी भरपाई के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की तरफ से डी डी पंजाबी के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की सहमति दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब ऑनलाइन कक्षाएं 5 मई से डी.डी. पंजाबी पर शुरू की जाएंगी।  

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कक्षा I से V तक के छात्रों के लिए टीवी कक्षाएं सुबह 9 बजे से सुबह 10.40 बजे तक और कक्षा VI से कक्षा 12 वीं के लिए सुबह 10.40 बजे से शाम 4 बजे तक होंगी। इन डी.डी. पंजाबी कक्षाओं का दैनिक कार्यक्रम एक दिन पहले छात्रों को स्कूल के प्रिंसिपल और संबंधित शिक्षकों के माध्यम से भेजा जाएगा।

विभाग की तरफ से जानकारी सांझी की गई है कि छात्र डी.डी. पंजाबी फ्री डिश चैनल नंबर 22, एयरटेल डिश चैनल नंबर 572, वीडियोकॉन डी 2 एच चैनल नंबर 791, टाटा स्काई चैनल नंबर 1949. फास्टवे के चैनल 39, डिश टीवी चैनल नंबर 1169, सन डायरेक्ट का चैनल नंबर 670 और रिलायंस बिग टीवी का चैनल नंबर 950 पर इन कक्षाओं का संचालन होगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak