पंजाब सरकार ने 10 जिलों में खोले ''कोविड केयर सैंटर''

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब सरकार ने 10 जिलों में 7520 बिस्तरों की क्षमता के साथ नए लैवल-1 कोविड केयर सैंटर शुरू कर दिए हैं। इन सैंटरों में 60 साल से कम उम्र के हल्के या बिना लक्षणों वाले मामलों की देखभाल की जाएगी। 

100-100 बिस्तरों की क्षमता वाले ऐसे केंद्र बाकी 12 जिलों में भी जल्द ही खोले जाएंगे। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक 10 जिलों में नए कोविड केयर सैंटर अलग-अलग बिस्तरों की क्षमता के साथ चालू किए जा चुके हैं। इनमें जालंधर में 1000 बिस्तरों की क्षमता है, अमृतसर में 1000, पटियाला 470, बठिंडा 950, लुधियाना 1200, संगरूर 800, एस.ए.एस. नगर मोहाली में ज्ञान सागर अस्पताल में 500 और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 1000 बिस्तर, पठानकोट 400, फाजिल्का 100 और फरीदकोट में 100 बिस्तरों की क्षमता है।
 

Vatika