इंडस्ट्री चलाने को लेकर पंजाब सरकार के आदेशों की उड़ी खिल्ली

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:05 AM (IST)

जालंधर(खुराना): कुछ संगठनों के दबाव में आकर पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने रविवार को घोषणा की थी कि राज्य के उद्योगपति चंद शर्तों के साथ अपने कारखाने सोमवार से चला सकेंगे। 

ज्यादातर औद्योगिक संगठनों ने पंजाब सरकार की इस घोषणा का विरोध करते हुए तर्क दिया था कि जैसी शर्तें सरकार लगा रही है, उन्हें पूरा करना उद्योगपतियों के लिए संभव नहीं है। इन संगठनों के प्रतिनिधियों का यह भी कहना था कि अभी लॉक डाऊन की स्थिति से बाहर निकलने का माहौल नहीं है, इसलिए सरकार को इस बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। पंजाब सरकार की इस घोषणा को आज शहर में कोई समर्थन नहीं मिला और कहीं कोई कारखाना नहीं खुला। उलटा राज्य सरकार के इस आदेश की खूब खिल्ली उड़ी और सोशल मीडिया पर भी अमरेंद्र सरकार को उपहास का कारण बनना पड़ा। 

Vatika