पंजाब सरकार ने कोविड-19 के चलते विभागीय परीक्षा की स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने कोविड-19 के कारण राज्य में आई.ए.एस. /पी.सी.एस. और अन्य विभागों की विभागीय परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। यह परीक्षा अब 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होगी। शैड्यूल और पैटर्न बिना किसी बदलाव के 21 अगस्त 2020 के विज्ञापन के मुताबिक ही रहेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि परसोनल विभाग (पी.सी.एस. शाखा) ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था, उनको दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे योग्य प्रणाली द्वारा 20 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले पंजाब के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की विभागीय परीक्षा मगसीपा चंडीगढ़ में 5 से 9 अक्तूबर तक होनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News