शराब कारोबार से करोड़ों कमाने की तैयारी में पंजाब सरकार, जल्द हो सकती है घोषणा
punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 11:50 AM (IST)

पंजाब डेस्क : आम आदमी पार्टी ने आगामी वित्तीय वर्ष में शराब कारोबार से राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य नया रखा है। इसे लेकर नई नीति की घोषणा 2024-25 के बजट प्रस्तावों को 5 मार्च को विधानसभा में पेश किए जाने से पहले की जानी है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने शराब कारोबार से 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा है। इसके चलते 2024-25 के लिए उत्पाद शुल्क नीति पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमृतपाल सिंह व उसके साथियों से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट में अहम सुनवाई आज
आपको बता दें कि अगले वर्ष के लिए तय किया गया लक्ष्य अब तक का सबसे अधिक है। इसके लिए सरकार को 2023-24 में कमाए हुए राजस्व से उत्पाद शुल्क संग्रह को 10,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का विश्वास मिला। जानकारी मिली है कि अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच सरकार ने उत्पाद शुल्क के रूप में 7,446.44 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक उत्पाद शुल्क संग्रह है।
यह भी पढ़ें : PSEB: 5वीं, 8वीं कक्षा के Roll Number जारी, ऐसे करें Download
सूत्रों का कहना है कि 2024-25 के लिए उत्पाद शुल्क नीति पर चर्चा के लिए गठित मंत्रियों के एक समूह की पिछले सप्ताह बैठक हुई है। इसके बाद अब उनकी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक और बैठक होगी और वह नीति को मंजूरी देंगे। इसके बाद मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। वहीं उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस साल नीति में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। वहीं पंजाब के उत्पाद एवं कराधान आयुक्त वरुण रूजम का कहना है कि उत्पाद शुल्क नीति तैयार की जा रही है और इसमें उपभोक्ताओं और शराब व्यापार के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here