अध्यापकों के प्रति सम्मान से पेश आए पंजाब सरकार: आप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज आरोप लगाया कि अपनी समस्याओं और जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे अध्यापकों को सरकार गंभीरता से नहीं सुन रही और कहा कि सरकार को अध्यापकों के प्रति सम्मान के साथ पेश आना चाहिए और मसले का ठोस हल निकालना चाहिए। पार्टी की तरफ से प्रिंसिपल बुद्धराम के जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब के अध्यापक पिछले लंबे समय से अपनी, जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु सरकार उनकी बात सुनने की बजाय उनके साथ धक्केशाही कर रही है। बुद्धराम ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अध्यापकों की मांगों का ठोस हल निकाले जिससे स्कूलों में फिर से पढ़ाई का माहौल बनाया जा सके और अध्यापक सड़कों की जगह कक्षाओं में वापस आ सके। 

अध्यापक करीब आठ हजार अध्यापकों को नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीति का विरोध इस आधार पर कर रहे हैं कि उनके वेतन में 30 से 35 फीसदी की कटौती की जा रही है। पिछले दिनों इस मुद्दे पर पटियाला में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आवास पर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर पुलिस ने पानी की तेज धार छोड़ी थी और लाठीचार्ज भी किया था जिसमें कुछ महिला अध्यापकों समेत कई अध्यापक घायल हुए थे।
 

Vaneet