पंजाब सरकार ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को दी Promotion
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:43 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की तरफ से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह को पदोन्नति दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने मनविंदर सिंह को पदोन्नति देकर अब जॉइंट डायरेक्टर बना दिया गया है।
2011 बैच के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनविंदर सिंह को वर्ष 2020 में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में प्रोमोट किया गया था। उन्होंने 2017 से 2020 तक जालंधर के डीपीआरओ (जिला जन संपर्क अधिकारी) के रूप में शानदार कार्य किया और वर्तमान समय में विभाग की महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया शाखाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। मनविंदर सिंह द्वारा वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के दौरान मीडिया के नोडल अधिकारी के रूप में और उसके बाद कोरोना काल में दी गईं उनकी उत्कृष्ट सेवाएं आज भी याद की जाती हैं।