पंजाब सरकार ने 469 करोड़ रुपये विकास के लिए किए जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों तथा विकास प्रोजेक्टों के बकाए की अदायगी के लिए आज 469 करोड़ रूपए जारी किए। इसके अलावा प्रदेश के खजाने में वैट/जीएसटी रिफंड के पूरे बकाए का निपटारा भी कर दिया। ये फंड स्थानीय निकाय तथा शिक्षा विभागों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित हैं। 
 

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की हिदायतों पर ये बकाया जारी किया गया है। इसका मकसद विकास की गति में तेजी लाना है। कुल राशि में से निकाय विभाग की विकास स्कीमों के लिए 188 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लाभपात्रियों के वास्ते 138 करोड़ जारी किए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान (रमसा) तथा मिड डे मील स्कीम के लिए शिक्षा विभाग को 77 करोड़ जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से वैट रिफंड के लिए 62 करोड़ तथा जीएसटी के लिए चार करोड़ रूपए जारी किए गए हैं जिससे खजाने से समूचे बकाए का निपटारा हो गया है। 


 

Des raj