COVID-19 से मुकाबले के लिए पंजाब सरकार तैयार,अस्पतालों में 1360 बैड कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब में कोविड -19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 46 होने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य के तीन मैडीकल कालेज में ट्रशरी केयर सैंटर और अस्पतालों में उपचार की सभी तैयारियां कर ली हैं।  मैडीकल कालेजों में ट्रशरी केयर सैंटर और अस्पतालों में 1360 बैड कोविड-19 पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला में 600 बैड और 40 वेंटिलेटर, सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में 180 बैड और 35 वेंटिलेटर जबकि सरकारी मैडीकल कालेज फरीदकोट में 580 बैड और 26 वेंटिलेटर आरक्षित रखे गए हैं।

 पंजाब के मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव डी.के. तिवाड़ी ने बताया कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईंसज को कोविड -19 संबंधित मैनुअल तैयार करने का काम सौंपा गया है। यह मैनुअल कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के उपचार दौरान अपनाए जाने वाले सभी नियमों पर रोशनी डालेगा।  

swetha