पंजाब सरकार ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड-19 टैस्टों का रेट घटाया

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब के लोगों को कोरोना टैस्टिंग के लिए उत्साहित करने और प्राइवेट लैबोरेट्रीज की तरफ से की जा रही मुनाफाखोरी को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड टैस्टिंग के रेट घटा दिए हैं। लैबोरेट्रीज को कोविड टैस्टों के रेटों को लिखित रूप में दिखाने के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने हिदायत की है कि कोई भी प्राइवेट लैबोरेटरी कोविड के आर.टी.-पी.सी.आर. टैस्ट के लिए 1600 रुपए (समेत जी.एस.टी., टैक्स, कागजी कार्रवाई और रिपोर्टों) से अधिक पैसे नहीं ले सकती। इसी तरह राज्य की सभी प्राइवेट लैब्स को कोविड-19 के ट्रूनैट टैस्ट के लिए 2000 रुपए और सीबीनैट टैस्ट का रेट 2400 रुपए (समेत जी.एस.टी., टैक्स, कागजी कार्रवाई और रिपोर्टें) निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घर जाकर नमूने लेने के लिए अतिरिक्त खर्चा लैब द्वारा निर्धारित किया जा सकता है, परंतु प्राइवेट लैबोरेट्रियों को पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News