पंजाब सरकार ने किसानों के लिए जारी किए करोड़ों रुपये

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के किसानों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने किसान समुदाय के वित्तीय कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने आज यहां घोषणा की कि देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीद दर देने वाली राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के पेराई सत्र के लिए गन्ना भुगतान हेतु 679.37 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की 9 सहकारी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले राज्य भर के 18,771 किसानों, जिन्होंने सत्र के दौरान कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की, को इस भुगतान का लाभ मिला है। 401 रुपये प्रति क्विंटल की भुगतान दर के आधार पर किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये है। इस संबंध में केंद्रीय सहायता प्राप्त होने के बाद शेष 100.49 करोड़ रुपये का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।

इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 87 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। 9 सहकारी चीनी मिलों में से अजनाला के लिए 10 मार्च, बटाला के लिए 18 मार्च, भोगपुर के लिए 27 मार्च, बुधेवाल के लिए 13 मार्च, फाजिल्का के लिए 1 मार्च, गुरदासपुर के लिए 25 मार्च, मोरिंडा के लिए 30 मार्च, नवांशहर के लिए 31 मार्च और नकोदर के लिए 22 फरवरी तक गन्ना खरीद का बकाया चुका दिया गया है। पंजाब सरकार किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादकों की वित्तीय स्थिरता को प्राथमिकता देकर, आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार देश के खाद्यान्न में योगदान देने वालों के सम्मान को बनाए रखने और एक लचीली कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की अपनी नीति का प्रमाण है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News