Punjab Unlock 3: अब खुलेंगे शहर के जिम और योगा केंद्र, रात का कर्फ्यू रहेगा जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 06:26 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार ने अनलॉक-3 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की हैं। नई गाइडलाइन मुताबिक सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 5 अगस्त से योगा व जिम संस्थान को खोलने की अनुमति दे दी है। पंजाब में अभी रात का कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा जबकि इस सप्ताह कोई भी वीकैंड लॉकडाऊन नहीं लगेगा। 

इसके साथ ही कैप्टन सरकार ने राखी के त्यौहार को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इस रविवार को सभी दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं जबकि बाकी के रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं आम दिनों में सुबह 7 से रात 8 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। कंटेनमैंट जोन में लॉकडाऊन जैसे हालात ही रहेंगे। बता दें कि लंबे लॉकडाउन के बाद पूरे देश को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। अब देश अनलॉक-3 के चरण में हैं। अनलॉक 1.0 के बाद से ही देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं इसलिए सभी राज्य सरकारें अनलॉक के दौरान काफी ऐहतियात भी बरत रही है। 


 

Vaneet