पंजाब सरकार ने जारी किया साल 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अगले साल के लिए गजटिड और आरक्षित छुट्टियों की सूची जारी की है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सभी सार्वजनिक दफ्तरों के लिए साल-2021 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया। 

सरकारी दफ्तर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे, कुल 26 शेड्यूल्ड छुट्टियां और 31 आरक्षित छुट्टियां होंगी, जिनमें से कर्मचारी दो छुट्टियों ले सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार इन छुट्टियों के अलावा सरकार ने कर्मचारियों के लिए नगर कीर्तन/शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए 15 आधे दिन (बाद दोपहर) की छुट्टियों भी सूचीबद्ध की हैं, जिनमें से कर्मचारी को कोई भी चार आधे दिन (बाद दोपहर) की छुट्टियां लेने की आज्ञा होगी। 

नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट, 1881 (1881 केंद्रीय एक्ट) की धारा 26 के स्पष्टीकरण के अंतर्गत रविवार के साथ-साथ सरकार ने 15 शड्यूल्ड छुट्टियों की सूची भी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News