पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए जारी किए करोड़ों रुपए, होगा खूब फायदा

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क: सरकार द्वारा विधवा और निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहारा और जीवन सुगम बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उनके हित में बड़ी वित्तीय रकम जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान, पंजाब सरकार ने अब तक  ₹693.04 करोड़ की राशि जारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य की 6 लाख 65 हजार 994 विधवा और निराश्रित महिलाओं को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता का लाभ मिल रहा है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का एक सराहनीय प्रयास है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार का उद्देश्य हमेशा से महिलाओं को न केवल सहायता बल्कि सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करना रहा है। सरकार चाहती है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और सम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन व्यतीत करे। यही कारण है कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है।

डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि पंजाब सरकार ने विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के कल्याण के लिए ₹1170 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को जमीनी स्तर पर सुचारू और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News