Free Free Free... जल्दी से कर ले Missed Call, पंजाब सरकार ने जारी किया नंबर

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 01:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप मुफ्त में योगा क्लास का लाभ उठा सकते है, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। 

दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थय को अच्छा बनाने के लिए सी.एम. की योगशाला की शुरुआत की गई है, ताकि योग का लाभ घर-घर पहुंच सके। जारी हुए ट्रोल फ्री नंबर 7669400500 पर मिस्ट कॉल दे सकते है, या सी.एम. के योगशाला पोर्टल https://cmdiyogshala.punjab.gov.in/ पर Login कर सकते है। यदि लोग किसी भी कारण रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत-परेशानी आती है तो  वह राज्य सरकार के हैल्पलाइन नंबर 1100 पर संपर्क कर सकते है। 

बता दें कि पिछले अप्रैल महीने में सीएम दी योगशाला की शुरुआत पटियाला से की गई थी। इस दौरान योगशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया था कि इस अभियान के तहत अगर किसी जगह 25 लोग समूह में जुटेंगे तो पंजाब सरकार मुफ्त में उनके लिए योग ट्रेनर भेजेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News