अब कोरोना टेस्ट के लिए नहीं खाने होंगे धक्के, सरकार ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 09:24 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान आज कैप्टन सरकार द्वारा नया फर्मान जारी करते हुए कोरोना टेस्ट को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब सरकारी अस्पतालों में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए लोगों को धक्के नहीं खाने होंगे क्योंकि अब कोरोना टेस्ट के लिए अस्पतालों में पर्ची की जरुरत नहीं होगी। कोरोना टेस्ट के लिए सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरुरी होगा। कोरोना टेस्ट करवाते वक्त लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता था, जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है और टेस्टिंग की परेशानी को खत्म करने की कोशिश की गई है। 

 

Mohit