अमृतसर हादसे के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार: हरसिमरत

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और अकाली दल की प्रमुख नेता हरसिमरन कौर बादल ने पंजाब में अमृतसर के नजदीक शुक्रवार को दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार सतर्क होकर काम करती तो हादसे को टाला जा सकता था।  

कौर ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के कारण यह दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि प्रशासन रेल पटरी के इतना नजदीक दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति कैसे दे सकता है। केंद्रीय मंत्री ने एक टी.वी. चैनल से कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और यह घटना लापरवाही से हुई है। हादसे के समय लोगों को अनहोनी के बारे में पता ही नहीं चला क्योंकि सामने रावण के पुतले के जलने का शोर शराबा हो रहा था और पटरी पर तेज रफ्तार से रेल गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरी तरह से स्थानीय प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण हुआ है। आयोजक इसके लिए जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस तरह का कार्यक्रम रेल पटरी के नजदीक आयोजित किया था। 

Vaneet