नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई जारी, तीन ड्रग तस्करों की संपत्तियां जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:05 PM (IST)

दोराहा (विनायक): पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई ‘ड्रग्स पर युद्ध’ मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ यंगी सत्र पर कार्रवाई जारी है। इस संबंध में आज दोराहा में तीन नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ ​​कामी निवासी वार्ड नंबर 2 बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा, रिंकल निवासी बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा और रहमान खान निवासी लकड़ मंडी दोराहा के रूप में हुई है। 

पायल के डीएसपी श्री दीपक राय ने बताया कि दोराहा थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह व पुलिस बल ने ‘युद्ध अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत तीनों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए पोस्टर चिपकाए गए। डीएसपी ने बताया कि लखविंदर सिंह उर्फ ​​कामी पर विभिन्न थानों में नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं, जबकि रिंकल पर 3 और रहमान खान पर 2 मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के आवासीय मकान तथा अन्य चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News