सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब सरकार का एक्शन, एस.आई.टी. गठित

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब सरकार ने एक एस.आई.टी. का गठन किया है। पंजाब सरकार व डी.जी.पी. पंजाब के निर्देशों पर तीन सदस्यीय एस.आई.टी. गठित की गई है, जिसमें मानसा के एस.पी. धर्मवीर सिंह, भटिंडा के डी.एस.पी. विश्वजीत सिंह व मानसा के सी.आई.ए. इंचार्ज पृथ्वीपाल सिंह को शामिल किया गया है। बता दें कि सी.एम. भगवंत मान व व जी.डी.पी. के निर्देशों के बाद यह एस.आई.टी. गठित की गई है, जो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की गहराई से जांच करेगी। 

जिक्रयोग्य है कि कल मानसा के मूसा गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आज मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने को लेकर एस.आई.टी. का गठन किया गया है। 

Content Writer

Subhash Kapoor