दिवाली पर कर्मचारियों और पेंशनरों को पंजाब सरकार की तरफ से मिलेगा बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 03:58 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि सरकार ने यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर सलाना 480 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह फैसला 1 नवंबर 2019 से लागू होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि यह फैसला राज्य की आर्थिक तंगी के बावजूद लिया गया है। उन्होंने पंजाब की बेहतरी के लिए काम करने की वचनबद्धता को दोहराया और समूह कर्मचारियों की मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद किया।

 

Vatika