पंजाब में शहीद हुए पुलिस मुलाजिम के लिए मान सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 02:52 PM (IST)

फगवाड़ाः फगवाड़ा में लुटेरों द्वारा पुलिस मुलाजिम कुलदीप सिंह बाजवा को गोली मार दी गई थी, जिस दौरान उनकी मौत हो गई। पंजाब सरकार द्वारा शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस संबंधित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते शहीद कांस्टेबल के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए की एक्स ग्रेशिया राशि का ऐलान किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए बीमे की अदायगी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शहीद की कुर्बानी पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा ने ड्यूटी दौरान कुर्बानी दी है और उसके परिवार के साथ खड़े है।बता दें कि कार छीन कर भाग रहे लुटेरों का कुलदीप बाजवा पीछा कर रहे थे, इस दौरान उन्हें लुटेरों की गोली लग गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News