यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:53 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परिक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया है। हालांकि इस वक्त कुछ निवर्सिटियों द्वारा ऑनलाइन करवाई जा रही पर परिक्षाएं जारी रहेंगी। 

अपने लाइव सैशन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों को पिछले सालों के परिणामों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिरी समैस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देनी होगी। हालांकि वह विद्यार्थी जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता है, उनके पास कोविड संकट खत्म होने के बाद एक नई परीक्षा देने का मौका होगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस फैसले को लागू करने के लिए रूप-रेखा तैयार करने की तैयारी में हैं और अगले दिनों में इस फैसले का ऐलान कर दिया जाएगा। कैप्टन ने सभी विद्यार्थियों को अपील की कि वह अपनी परिक्षाएं रद्द होने के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखें। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए काम करना जारी रखना होगा। 


 

Mohit