कनाडा में फंसे 700 स्टूडैंट्स के मामले में पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : कनाडा में फंसे 700 स्टूडैंटस के मामले में पंजाब सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि पंजाब सरकार कनाडा से जबरन वतन वापसी का सामने कर रहे 700 के करीब छात्रों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही धालीवाल ने छात्रों का मसला हल करने के लिए कनाडा के पंजाबी मूल के सभी एम.पीज को भी पत्र लिख कर अपील की गई है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज को हिदायत दी कि ट्रैवल एजैंटों और इमीग्रेशन सैंटरों के कागजों की जांच कर जुलाई तक रिपोर्ट भेजी जाए। पंजाब भवन में हुई आज एक विशेष बैठक के दौरान कुलदीप धालीवाल ने सभी ट्रैवल एजैंटों के कागजात की रिपोर्ट पेश करने को कहा है ताकि आने वाले समय में कोई भी पंजाबी ठगी का शिकार न हो सके। 

Content Writer

Subhash Kapoor