पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, विशेष सत्र का बढ़ाया समय

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 06:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र के कृषि कानूनों के लिए पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए 19 अक्तूबर के विशेष सत्र का समय बढ़ा दिया गया है। सोमवार को होने वाला पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र अब एक नहीं बल्कि दो दिन चलेगा। सूत्रों अनुसार सेशन को दो दिनों तक बढ़ाने का फैसला सोमवार को होने वाली कार्य सलाहकार समिति की मीटिंग में औपचारिक तौर पर लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि दो दिन के सेशन में एक दिन कृषि कानूनों पर बहस होगी।

बता दें कि केंद्र सरकार और किसान जत्थेबंदियों के बीच पहली बैठक के बाद पंजाब सरकार ने किसानों की मांग स्वीकार करते हुए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था। दूसरी तरफ केंद्र के कृषि कानूनों के लिए कैप्टन सरकार क्या कदम उठाती है, इस पर सभी की नजर बनी हुई है। कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसानों का रोष लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कैप्टन अमरेंद्र सिंह साफ कह चुके हैं कि वह किसी भी कीमत पर इन कानूनों को पंजाब में लागू नहीं होने देंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News