Punjab : स्कूली बच्चों को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 09:12 PM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना :  पंजाब सरकार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क हो गई है तथा इसी के चलते पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूली बच्चों के लिए आधार आईडी बनाने का आदेश जारी किया है। यह फैसला आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत लिया गया है। इस फैसले से राज्य के लाखों बच्चों को लाभ मिलेगा। अब स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध होगी, जिससे उनकी स्वास्थ्य देखभाल में आसानी होगी।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में बच्चों की आधार आईडी बनाने का काम शुरू करें। स्कूल प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News