सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार का तोहफा, किया ये ऐलान

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 08:38 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब की मान सरकार ने राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में वर्ष-2017 से चल रही एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को वर्दियां देने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि नर्सरी के बच्चों को भी सरकार वर्दियां देगी। 

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ते 3,51,724 बच्चों की वॢदयां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 21.10 करोड़ रुपए की रकम जारी की गई है। बैंस ने कहा कि इन बच्चों को पहले स्कूल वर्दी नहीं दी जाती थी परंतु मामला जब उनके ध्यान में आया तो इस संबंधी शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रोचकता भरपूर विशेष क्लास-रूम भी तैयार करवाए गए हैं। बैंस ने कहा कि मान सरकार का लक्ष्य राज्य के शिक्षा ढांचे का हर पक्ष से विकास करना है।

Content Writer

Vatika