पंजाब सरकार का नया आदेश, लग सकेंगीं बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने सरकारी बसों पर लगी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर हटाने के मामले में अब यू-टर्न ले लिया है। दरअसल, सरकार ने सरकारी बसों में  भिंडरावाले की तस्वीर लगाने का आदेश दे दिया है। इसके लिए बाकायदा बस स्टैंड के सभी जनरल मैनेजरों को पत्र भी जारी कर दिया है। 

बता दें कि इससे पहले सरकार ने बसों पर लगी भिंडरावाले की तस्वीर हटाने का आदेश दिया था, जिसका सिख संगठनों द्वारा जमकर विरोध किया गया था। वहीं पिछले दिनों सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया था कि सरकारी बसों में कोई धार्मिक चिन्ह या फोटो नहीं लगेगा।

इसके विरोध में सिख जत्थेबंदियों ने जालंधर के बस स्टैंड पर  भगवंत मान सरकार के आदेशों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में संत जरनैल सिंह भिंडरांवाले की फोटो भी थी। वहीं सिख जत्थेबंदियों के प्रवक्ताओं ने कहा था कि ऐसे आदेश जारी करना गलत है।

Content Writer

Vatika